रहें सावधान, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

चौकसी. िबजली चोरों पर विभाग की पैनी नजर आप अपने घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान के आधार पर अपनी बिजली खपत चेक कर लें. यदि शर्त से ज्यादा का उपयोग कर रहे हैं तो आप बिजली की चोरी कर रहे हैं. ऐसे में पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माने के साथ विभागीय कार्रवाई का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 5:26 AM

चौकसी. िबजली चोरों पर विभाग की पैनी नजर

आप अपने घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान के आधार पर अपनी बिजली खपत चेक कर लें. यदि शर्त से ज्यादा का उपयोग कर रहे हैं तो आप बिजली की चोरी कर रहे हैं. ऐसे में पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माने के साथ विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा.
बांका : बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने के साथ-साथ विभाग के अधिकारी अब चोरी करनेवाले लोगों की पहचान करने में जुट गयी है. इसको लेकर जिलेभर के बिजली उपभोक्ता को सतर्क रहना होगा. नहीं तो थोड़ी सी चूक के कारण उन्हें भारी जुर्माना के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही के चक्कर में पड़ना होगा.
मालूम हो कि विभागीय निर्देशानुसार जिलेभर के तमाम उपभोक्ता के घर बिजली विभाग की टीम लोड जांच के लिए पहुंचनेवाली है. जो लोड की जांच कर उपभोक्ता के ऊपर कार्रवाई करेंगी. विभागीय अधिकारी के अनुसार जिलेभर के लगभग सभी उपभोक्ताओं ने एक किलोवाट के नाम पर बिजली कनेक्शन लिया है. लेकिन एक किलोवाट से कई गुणा अधिक बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इसको लेकर विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है जो उपभोक्ता के घर-घर जाकर लोड की जांच करेगी. अगर लोड ज्यादा पाया गया तो उक्त उपभोक्ता के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जायेगी.
आप अपना लोड बढ़ा सकते हैं : अगर उपभोक्ता अपने घरों में लोड से ज्यादा बिजली का प्रयोग कर रहे हैं तो आप बिजली कार्यालय पहुंच कर घर की लोड को बढ़वा सकते हैं. मालूम हो कि विभाग ने लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ता को समय दिया है. जो उपभोक्ता एक किलोवाट का कनेक्शन लिये हैं और ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. वो एक माह के अंदर बिजली कार्यालय पहुंच कर फार्म भर कर लोड को बढ़वा सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ता को पुराना बिजली रसीद या बिजली बिल के साथ कार्यालय पहुंचा होगा. जहां विभाग द्वारा एक फार्म दिया जायेगा. जिसमें एक किलोवाट के लिए 400 रुपये चुकाना होगा. इसके साथ आप का लोड बढ़ जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
यहांं ज्यादातर लोग एक किलोवाट का कनेक्शन लिये हुए हैं व कई गुणा ज्यादा बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इसी जांच के लिए विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है. जो सभी के घर पर जाकर बिजली लोड की जांच करेगी. अगर लिये गये कनेक्शन से ज्यादा बिजली उपयोग करते पकड़े गये तो जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता अपना लोड बढ़ाना चाहते हैं तो अपना लोड बढ़ावा ले. नहीं तो अभियान चला कर उक्त उपभोक्ता के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
गौरव कुमार पांडेय, कार्यपालक अभियंता (बिजली विभाग)
उपभोक्ता ऐसे करें अपनी लोड जांच
एक एचपी मोटर 740 वाट
पंखा 60 वाट
सीएफएल 14 वाट
टीवी 100 वाट
फ्रिज 250 वाट
एसी 1750 वाट
गीजर 2000 वाट
बल्ब 100 वाट
मिक्सर 500 वाट
आयरन 750 वाट

Next Article

Exit mobile version