ऑटो पलटने से एक की मौत, चार जख्मी
बौंसी : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर श्यामबाजार के समीप मरचुन जंगल के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार श्यामा बाजार से बौंसी की ओर आ रही एक ऑटो साइकिल सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें ऑटो पर सवार देवघर घोरमारा निवासी […]
बौंसी : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर श्यामबाजार के समीप मरचुन जंगल के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार श्यामा बाजार से बौंसी की ओर आ रही एक ऑटो साइकिल सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें ऑटो पर सवार देवघर घोरमारा निवासी प्रमोद कुमार मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
साथ ही इस घटना में चार लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में सिमरा की सुखी हेम्ब्रम, सिकराडीह के सालामुनी सोरेन, रश्मि सहित एक अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.