प्रसूता की मौत पर हंगामा

आक्रोश. एएनएम पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप प्रसव के दौरान महिला चिकित्सक के नहीं रहने व एएनएम द्वारा प्रसव कराने में बरती गयी लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो गयी. फुल्लीडुमर : प्रखंड चिकित्सा केंद्र में शुक्रवार की रात एक महिला की मौत प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:10 AM

आक्रोश. एएनएम पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

प्रसव के दौरान महिला चिकित्सक के नहीं रहने व एएनएम द्वारा प्रसव कराने में बरती गयी लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो गयी.
फुल्लीडुमर : प्रखंड चिकित्सा केंद्र में शुक्रवार की रात एक महिला की मौत प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण हो गयी. जानकारी के अनुसार खजाना गांव निवासी लाखो देवी पति ललन दास प्रसव के लिए बीती रात्रि स्वास्थ्य केंद्र आयी थी.
जहां प्रसव के दौरान किसी महिला चिकित्सक के नहीं रहने एवं एएनएम द्वारा प्रसव कराने में बरती गयी लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत एक नवजात को जन्म देने के बाद हो गयी. घटना के बाद शनिवार की सुबह आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव के साथ अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत कराया गया.
इस संबंध में प्रसूता की सास बेचनी देवी एवं मां पार्वती देवी ने बताया है कि प्रसव के दौरान एएनएम जयमाला देवी द्वारा लापरवाही बरती गयी. खतरे को भांप एएनएम ने प्रसूता के परिजनों को बाहर ले जाकर इलाज कराने की बात कही. परिजन प्रसुता को लेकर इलाज के लिए बाहर निकल ही रहे थे कि इसी बीच प्रसूता की मौत हो गयी. इस संबंध में ड‍्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा संजीव कुमार ने बताया कि प्रसूता ने 4 किलो से अधिक वजन के एक बच्चे को जन्म दिया.
जिसके कारण अत्यधिक रक्त स्राव होने लगा. जिसे रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन ऐसा कर पाना संभव नहीं होने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए बांका रेफर कर दिया गया था. बाद में परिजन शव को लेकर अपने घर वापस आ गये.

Next Article

Exit mobile version