नहीं थम रहा करमा पैक्स का मामला
बांका : करमा पैक्स का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य की बैठक के दौरान उत्पन्न हुए विवाद गंभीर हो गया है. ज्ञात हो की पैक्स अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह से बैठक के दौरान रविवार को सदस्यों ने पूरे साल का लेखा जोखा व धान खरीदारी […]
बांका : करमा पैक्स का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य की बैठक के दौरान उत्पन्न हुए विवाद गंभीर हो गया है. ज्ञात हो की पैक्स अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह से बैठक के दौरान रविवार को सदस्यों ने पूरे साल का लेखा जोखा व धान खरीदारी का हिसाब देने को कहा जिस पर वो भड़क गये और बैठक के बीच में ही सभी सदस्यों को हस्ताक्षर करने को कहा. जिस पर सदस्यों ने कहा कि जब तक पूरे साल का हिसाब किताब नहीं मिल जायेगा जबतक हस्ताक्षर नहीं करेंगे.
जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष के द्वारा बैठक को समाप्त करने की घोषणा कर पैक्स भवन में ताला लगाकर चले गये. जिसके बाद सदस्यों ने ताले के ऊपर ताला लगा दिया और कहा कि जब तक पैक्स का हिसाब नहीं मिलेगा तब तक ताला नहीं खुलेगा. जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सदस्यों के द्वारा लगाये गये ताला को देर रात तोड़ दिया गया और सुबह सदस्यों से कहा कि आप सबों ने ही मिल कर पैक्स का ताला तोड़ दिया और जरूरी सामान का चोरी कर लिया है. चोरी को लेकर आप सबों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जिसके बाद सदस्यों ने इस बात की सूचना को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को, जिलाधिकारी, को ऑपरेटिव बैंक बांका शाखा के प्रबंधक, थानाध्यक्ष बांका, सहकारिता पदाधिकारी व कर्मा पंचायत के सरपंचों को दी.