17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात अपरािधयों ने मछली व्यवसायी को मारी गोली, रेफर

शंभुगंज : शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझगांय गांव के एक मछली व्यवसायी को रविवार की देर शाम हत्या करने की नियत से अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार मछली व्यवसायी बाबूलाल चौहान कसबा बाजार से मछली बेच कर देर शाम घर वापस जा रहा था. इसी दौरान हथिया तालाब […]

शंभुगंज : शंभुगंज थाना क्षेत्र के मंझगांय गांव के एक मछली व्यवसायी को रविवार की देर शाम हत्या करने की नियत से अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया.

जानकारी के अनुसार मछली व्यवसायी बाबूलाल चौहान कसबा बाजार से मछली बेच कर देर शाम घर वापस जा रहा था. इसी दौरान हथिया तालाब पोखर के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. अपराधी मृत समझकर घटना स्थल पर से फरार हो गया. वहीं गोली की आवाज सुनकर दौड़े स्थानीय ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचे.
मौजूद ग्रामीणों ने देखा कि वह अभी जीवित है.
आनन-फानन में उन्हें उठाकर इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. उधर इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने जख्मी मछली व्यवसायी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हत्यारोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें