ठेला गाड़ी से धान लेकर गांव जा रहा था नीरो

पंजवारा : थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक बोलरो और ठेला गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में ठेला चालक की मौत हो गयी. इस घटना में ठेला गाड़ी के साथ चल रहे एक मजदूर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके का फायदा उठाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 5:23 AM

पंजवारा : थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव के समीप सोमवार की देर शाम एक बोलरो और ठेला गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में ठेला चालक की मौत हो गयी. इस घटना में ठेला गाड़ी के साथ चल रहे एक मजदूर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके का फायदा उठाते हुए बोलरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार लखपुरा गांव के निरो दास अपने खलिहान से धान की तैयारी कर अपने ठेला गाड़ी से एक अन्य मजदूर के साथ धान को लेकर अपने घर आ रहा था.

इस दौरान लखपुरा मोड़ पर पंजवारा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ठेला गाड़ी में सीधे टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही ठेला चालक निरो दास की मौत हो गयी एवं उनके साथ एक अन्य मजदूर टेमन मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए पंजवारा के एक निजी क्लिनिक में लाया गया. जहां जख्मी का इलाज जारी है. उधर इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गोड‍्डा –

पंजवारा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विमल कुमार ने घटना के बारे में बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार बोलेरो की पहचान की जा रही है. सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी और दो बच्चे का रो – रो कर बुरा हाल है. बाताया जा रहा है कि मृतक अपने मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. मृतक के दोनों बच्चे छक्कू दास एवं गुंजन कुमारी पिता के शव से लिपट कर जार जार रो रहे थे.

Next Article

Exit mobile version