कोई पूजा अर्चना के साथ, तो कोई दुआ मांग कर करेंगे नये साल का शुरुआत
बांका : युवा से लेकर अन्य वर्ग के लोगों में नव वर्ष को लेकर कई दिनों से तरह-तरह की तैयारियां की गयी है. जिसमें अधिकांश लोग पूजा अर्चना के साथ-साथ पिकनिक एवं भ्रमण पर जाने के लिए तैयारी की है. इस संबंध ने शहर निवासी मोनी कुमार, निलेश कुमार, मिथलेश कुमार, सत्यम कुमार, हेमंत कुमार, […]
बांका : युवा से लेकर अन्य वर्ग के लोगों में नव वर्ष को लेकर कई दिनों से तरह-तरह की तैयारियां की गयी है. जिसमें अधिकांश लोग पूजा अर्चना के साथ-साथ पिकनिक एवं भ्रमण पर जाने के लिए तैयारी की है. इस संबंध ने शहर निवासी मोनी कुमार, निलेश कुमार, मिथलेश कुमार, सत्यम कुमार, हेमंत कुमार, देव आशिष कुमार, मिली रानी, रेशमी कुमारी, अलिशा, शमा कुमारी, रूकसार कुमारी, डोली कुमारी, छोटी कुमारी सहित अन्य ने बताया कि सबसे पहले अपने घरों में बड़े लोगों से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे.