profilePicture

युवाओं का उत्साह चरम पर

हैप्पी न्यू इयर . पिकनिक को निकली युवा व बच्चों की टाेली जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर आज नाच-गान व खाना-पीना का दौर चलेगा. बांका : नववर्ष की स्वागत को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जिलेवासियों ने अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. खास कर युवा वर्ग में नये साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 3:30 AM

हैप्पी न्यू इयर . पिकनिक को निकली युवा व बच्चों की टाेली

जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर आज नाच-गान व खाना-पीना का दौर चलेगा.
बांका : नववर्ष की स्वागत को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जिलेवासियों ने अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. खास कर युवा वर्ग में नये साल को लेकर उत्साह परवान पर है. वहीं जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, किसान, बुर्जूग, महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चें आदि ने भी अपने-अपने तरीके से पुराने साल को विदा करने के साथ-साथ नववर्ष को मनाने का निर्णय लिया है. उधर नये साल को लेकर जिलेभर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट व आस पास के नामचीन रेस्टोरेंट व होटल के प्रबंधक ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
जिले की सबसे महत्वपूर्ण पिकनिक स्पॉट व पर्यटक स्थल मंदार पर भारी संख्या में जिले के लोग व झारखंड, बंगाल सहित बिहार के कई जिले के लोग यहां पहुंच कर नये साल अपने-अपने तरीके से जश्न मनायेंगे और परिवारजनों व दोस्तों के साथ लजीज भोजन का आनंद लेंगे. इसके अलावे जिले के ओढ़नी, चांदन, बदुआ, मध्यगिरी, सरकट्टा, विलासी, बेलहरना आदि डेमों पर भी भारी संख्या में लोग पहुंच कर पुराने साल को विदा करते हुए नये साल का स्वागत करेंगे. वहीं कई लोगों ने नये साल को पूजा अर्चना के साथ शुरूआत करने का निर्णय लिया है.
आतिशबाजी कर लोगों ने किया नववर्ष का स्वागत
शनिवार को जैसे ही घड़ी की सुई रात के 12 बजे पर पहुंची तो पूरा शहर आतिशबाजी के गूंज से गुजायमान हो गया. शहर के विभिन्न मुहल्ले में लोगों ने घर से बाहर निकल कर आतिशबाजी करते हुए नये साल का स्वागत किया. इस दौरान और महिलाएं एवं बच्चें ने भी जमकर आतिशबाजी कर नये साल की शुरूबात की. यह नाजारा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक समान रही. वहीं 12 बजने के साथ ही मोबाइल भी बजने लगी. हैप्पी न्यू ईयर के साथ विभिन्न तरह के विडियों कॉलिंग व मौसेज से लोगों को नये साल की बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया. मोबाइल की गुंज से लगभग सभी घर गुंजायमान रहे.
जिले के इन स्थानों पर आज लगेंगी लोगों की भीड़
मंदार पर्वत
ज्येष्ठगौरनाथ
ओढ़नी डैम
विलासी डैम
हनुमाना डैम
झरना पहाड़
खौजरी पहाड़
नाड़ा पहाड़
तेलडीहा दुर्गा मंदिर
भयहरण स्थान
लक्ष्मीपुर डैम

Next Article

Exit mobile version