पैक्स में धान बेचने के लिए किसान करें ऑनलाइन
बांका : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला सहकारिता विभाग ने गत साल की 86 हजार मैट्रिक टन का लक्ष्य रखा है. इसके अंतर्गत अब तक करीब 8 हजार से अधिक किसानों ने अपनी धान पैक्स में बिक्री को लेकर ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार […]
बांका : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला सहकारिता विभाग ने गत साल की 86 हजार मैट्रिक टन का लक्ष्य रखा है. इसके अंतर्गत अब तक करीब 8 हजार से अधिक किसानों ने अपनी धान पैक्स में बिक्री को लेकर ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार मंडल ने बताया है कि एक किसान अधिकतम 150 क्वींटल एवं बटाईदार अधिकतम 50 क्वींटल धान पैक्स व व्यापार मंडल में बेच सकते है. इसके लिए किसानों को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र,
बैंक पासबुक व दो फोटो के साथ मेल आईडी – cooperative.bih.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन करना अति-आवश्यक है. आगे उन्होंने बताया कि जिले की धान की नमी में भी कमी आयी है. इसे देखते हुए सभी पैक्स प्रबंधक को धान की खरीदारी में तेजी लाने एवं अपने-अपने पैक्सों में नमी मापक यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया है. मालुम हो कि धान खरीद को लेकर सहकारिता विभाग ने पूर्व में ही 91 पैक्सों को सीसी उपलब्ध करा दी है. आगे 66 पैक्सों का अंकेक्षण कार्य पुरा हो चुका है. उन्हें भी शीघ्र ही धान की खरीदारी को लेकर सीसी उपलब्ध करा दी जायेगी.