तेज पछुआ हवा की दस्तक के साथ बढ़ी ठंड, कोहरे में कमी

शाम ढलने से पहले ही अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं लोग जिला मुख्यालय में नहीं की गयी है अलाव की व्यवस्था बांका : नया साल आरंभ होने के साथ ही यहां तेज पछुआ हवा के साथ ठंड ने भी अपनी दस्तक दे दी है. पिछले दो दिनों से जारी कोहरा में कुछ कमी आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 4:38 AM

शाम ढलने से पहले ही अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं लोग

जिला मुख्यालय में नहीं की गयी है अलाव की व्यवस्था
बांका : नया साल आरंभ होने के साथ ही यहां तेज पछुआ हवा के साथ ठंड ने भी अपनी दस्तक दे दी है. पिछले दो दिनों से जारी कोहरा में कुछ कमी आयी है. लेकिन तेज पछुआ हवा ने जिले में ठंड बढ़ा दी है. जिसके कारण लोग शाम डलने से पहले ही अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे है. साथ ही शाम होते ही शहर की मुख्य सड़के सहित अन्य सड़के विरान हो जा रहीं है. सबसे ज्यादा परेशानी देर शाम में यात्रा करने वाले यात्री को हो रहीं है.
बाहर जिले से बांका के विभिन्न प्रखंडों को जाने वाली वाहने भी देर शाम में नहीं चलती है. ऐसे में कई यात्रियों को मुख्यालय में शरण लेना पड़ता है. जहां कोई अलाव आदि की व्यवस्था नहीं रहने के कारण इनकी राते ठंड से सिहरण में गुजर जाती है. अक्सर यह नजारा बांका के दोनों बस स्टैंडों पर देखने को मिलती है. बावजूद शहर में जिला प्रशासन द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. उधर आपदा विभाग का मानना है कि अलाव के लिए जो राशि उपलब्ध हुई थी सभी राशि वितरित कर दी गयी है. वहीं स्थानीय शहरवासी की मानें तो ठंड के शुरूआत में एक-दो जगहों पर एक-दो दिन अलाव जलायी गयी थी. लेकिन फिलवक्त अलाव नहीं जलने से स्थानीय दुकानदारों सहित राहगिरों व आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर मौसम विभाग की मानें तो 15 दिसंबर के बाद से कड़ाके की ठंड होने की संभावना व्यक्त की गयी है. सोमवार से जिले में चल रही पछुआ हवा ने जिले में फिर एक बार ठंड ने दस्तक दी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रिकार्ड किया गया है. हलांकि विभाग ने बुधवार एवं गुरूवार को भी तापमान में गिरावट की संभावना व्यक्त की है. मंगलवार को दिन भर सूर्य की लूका-छिपी जारी रहने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस मौसम ने बुजूर्गो एवं बच्चों को भी खासा प्रभावित किया है. ऐसे में चिकित्सक ने भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. बूढ़े व बच्चों को हमेशा गरम वस्त्र व गरम भोजन करने की बात कहीं है.

Next Article

Exit mobile version