डीएम ने आमलोगों से की शराब नहीं पीने की अपील

गांधी चौक पर नारा लगाते लोग व साइकिल चलाते डीएम. बांका : 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर आयोजित होने वाली मानव शृंखला के ट्रायल के तौर पर रविवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार से साइकिल रैली निकाली गयी. रैली में जिले के डीएम डॉ निलेश देवरे, एसपी राजीव रंजन, एसडीओ अविनाष कुमार, एसडीपीओ शशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 5:01 AM

गांधी चौक पर नारा लगाते लोग व साइकिल चलाते डीएम.

बांका : 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर आयोजित होने वाली मानव शृंखला के ट्रायल के तौर पर रविवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार से साइकिल रैली निकाली गयी.
रैली में जिले के डीएम डॉ निलेश देवरे, एसपी राजीव रंजन, एसडीओ अविनाष कुमार, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी शास्वतानंद झा, ओएसडी ब्रजेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, एसएफसी डीएम, एसएफसी आईटी मैनेजर नीरज कुमार, डीआइओ अभय चौधरी, टीओ नवल किशोर यादव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. साइकिल रैली समाहरणालय से
निकल कर डीएम आवास होते हुए सर्किट हाउस, गांधी चौक पहुंची, जहां पर अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया. इसके बाद गांधी चौक पर ही मद्य निषेद का नारा लगाया गया. रैली में एएनएम, स्कूली बच्चे, विभिन्न विभाग के कर्मी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version