कोचिंग से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी छात्रा
Advertisement
काेचिंग संचालक शिक्षक ने छात्रा से किया दुष्कर्म
कोचिंग से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी छात्रा सुनसान जगह को देख शिक्षक ने दिया घटना को अंजाम छात्रा के चिल्लाने पर ग्रामीणों की पड़ी नजर बेलहर : थाना क्षेत्र अंतर्गत खोटागांव की 13 वर्षीय अष्टम वर्ग की एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा ही दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. […]
सुनसान जगह को देख शिक्षक ने दिया घटना को अंजाम
छात्रा के चिल्लाने पर ग्रामीणों की पड़ी नजर
बेलहर : थाना क्षेत्र अंतर्गत खोटागांव की 13 वर्षीय अष्टम वर्ग की एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा ही दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार धरजोरवा गांव के धीरज कुमार ने अपना घर के बगल में एक कोचिंग खोल रखी है. जहां दर्जनों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं. पढ़ाई के दौरान ही शिक्षक धीरज कुमार एक छात्रा पर अपना बुरी नियत रखने लगा और मौका पाकर इस कुकृत्य को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन के तरह मंगलवार की शाम उक्त छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए आयी थी. कोचिंग में छुट्टी होने के बाद छात्रा अपने घर जा रही थी. इसी दौरान छात्रा के पीछे-पीछे शिक्षक भी जाने लगा. जैसे ही छात्रा एक सुनसान जगह पर पहुंची कि उक्त शिक्षक ने उसे एक झाड़ी में खींच लिया व उसके साथ दुष्कर्म किया.
छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों झाड़ी की ओर गये. जहां शिक्षक व छात्रा को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी. सूचना पाकर ग्रामीण जब तक उक्त स्थल पर गये तब तक शिक्षक छात्रा को छोड़कर फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित छात्रा रोते हुए घर पहुंची व परिजनों को घटना की जानकारी दी. आक्रोशत परिजन पीड़िता को लेकर जैसे ही बेलहर थाना पहुंचे कि पीछे से लड़का पक्ष के कुछ लोग वहां पहुंचे व लड़की वाले को गांव में ही पंचायत बुलाकर मामला सुलझने की बात कही. उक्त लोगों के दबाव में पीड़ित परिजन गांव वापस लौट गये है. इस पूरे मामले में काफी दुखद है कि परिजन अपने बच्चे को गुरु के पास शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं लेकिन गुरु शिक्षा देने के बदले छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं जो काफी शर्मनाक है. इस बात को लेकर गांव में जितनी मुंह उतनी बातें निकल रही है. कोई प्रेम-प्रसंग तो कोई शिक्षक की हैवानियत की बात कह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement