जिले में आधी आबादी पर चौतरफा हमला
कहां जा रहा है समाज . कहीं पढ़ाई कर लौट रही छात्रा को बनाया हवश का शिकार, तो कहीं किया अपहरण बांका : जिले में आधी आबादी पर चौतरफा हमला हो रहा है. कही भी वह सुरक्षित नहीं दिख रही है. मंगलवार की शाम बांका सदर थाना क्षेत्र के चुरैली गांव में एक नाबालिग के […]
कहां जा रहा है समाज . कहीं पढ़ाई कर लौट रही छात्रा को बनाया हवश का शिकार, तो कहीं किया अपहरण
बांका : जिले में आधी आबादी पर चौतरफा हमला हो रहा है. कही भी वह सुरक्षित नहीं दिख रही है. मंगलवार की शाम बांका सदर थाना क्षेत्र के चुरैली गांव में एक नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया, वहीं दूसरी ओर बेलहर थाना क्षेत्र के खोटागांव में एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. जानकारी के अनुसार आरोपित कोचिंग चलाता है. शंभुगंज के वैदपुर पंचायत के मंझगाय गांव में स्कूल पढ़ने गयी कक्षा छह की छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. एक ही दिन कई ऐसे मामले सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है.