तीन बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
बहादुरगंज : गुप्त सूचना के आधार बीते मंगलवार की रात्रि बहादुरगंज पुलिस ने बमभोला चौक स्थित ब्रह्म साहा के आवास पर छापेमारी कर पांच बोतल फुल इम्पेरियल शराब जब्त कर लिया और मौके पर से ही अवैध कारोबारी ब्रह्म साहा को धर दबोचा़ उसे दूसरे दिन बुधवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया […]
बहादुरगंज : गुप्त सूचना के आधार बीते मंगलवार की रात्रि बहादुरगंज पुलिस ने बमभोला चौक स्थित ब्रह्म साहा के आवास पर छापेमारी कर पांच बोतल फुल इम्पेरियल शराब जब्त कर लिया और मौके पर से ही अवैध कारोबारी ब्रह्म साहा को धर दबोचा़ उसे दूसरे दिन बुधवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया़
मामले की बाबत पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने पूछे जाने पर इतना भर बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध स्थानीय थाना पुलिस में संशोधित उत्पाद कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है एवं पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है़ बताते चलें कि बीते माह में भी बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेहरू कॉलेज बहादुरगंज के समीप बाइक सवार उक्त युवक ब्रह्म साहा को शराब की खेप के साथ गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था, जहां पुलिसिया दबिश को भांप कर बाइक सवार युवक ने घटनास्थल से भाग निकलने की फिराक में मुख्य मार्ग को छोड़ कर नेहरू कॉलेज बहादुरगंज प्रखंड की तरफ निकल पड़ा़, जो अंतत: असफल ही रहा एवं युवक पुलिस गिरफ्त में आ गया़