मानव शृंखला निर्माण की समीक्षा बैठक
आपूर्ति, कृषि व विद्युत विभाग के कर्मियों को मिला टास्क कटोरिया : मद्य निषेध दिवस के मौके पर आगामी 21 जनवरी को बनने वाले मानव-श्रृंखला कार्यक्रम की सफलता हेतु समीक्षा बैठकों का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल व उपप्रमुख बालेश्वर दास की उपस्थिति में बीडीओ […]
आपूर्ति, कृषि व विद्युत विभाग के कर्मियों को मिला टास्क
कटोरिया : मद्य निषेध दिवस के मौके पर आगामी 21 जनवरी को बनने वाले मानव-श्रृंखला कार्यक्रम की सफलता हेतु समीक्षा बैठकों का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल व उपप्रमुख बालेश्वर दास की उपस्थिति में बीडीओ प्रेम प्रकाश ने आपूर्ति, कृषि व विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही कई दिशा-निर्देश व लक्ष्य भी दिये गये. एमओ मनोज कुमार की मौजूदगी में पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की गयी. जिसमें सबों को मानव-श्रृंखला हेतु अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल कराने की संकल्प दिलायी गयी. इस मौके पर
पीडीएस दुकानदार दिनेश यादव, जयप्रकाश सिंह, सत्यदेव गणेश, उमेश मिश्र, प्रह्लाद केशरी, भूदेव यादव, सीताराम साह, नागेश्वर यादव, दीपनारायण यादव, अरविंद यादव, रूपक साह आदि मौजूद थे. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता की उपस्थित में विद्युत कर्मियों की बैठक हुई. मौके पर बिजली मिस्त्री विनोद यादव, प्रदीप यादव, खूबलाल दास, छेदी दास, गोपाल यादव, नंदकिशोर यादव, पप्पू कुमार, कैलाश यादव, महेंद्र यादव, विजय यादव, करण यादव आदि उपस्थित थे.