मकर-संक्रांति का बाजार हुआ गुलजार

कटोरिया : मकर-संक्रांति पर्व को लेकर कटोरिया सहित क्षेत्र के सभी बाजार गुलजार हो गये हैं. गांव से लेकर बाजार तक में मकर-संक्रांति की तैयारी अब अंतिम चरण में हैं. गांव की गलियों में गुड़ की सौंधी महक फैल रही है. आम लोग तिल, चूड़ा, मुढ़ी, बादाम आदि का लड़ुआ तैयार करने की तैयारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 6:04 AM

कटोरिया : मकर-संक्रांति पर्व को लेकर कटोरिया सहित क्षेत्र के सभी बाजार गुलजार हो गये हैं. गांव से लेकर बाजार तक में मकर-संक्रांति की तैयारी अब अंतिम चरण में हैं. गांव की गलियों में गुड़ की सौंधी महक फैल रही है. आम लोग तिल, चूड़ा, मुढ़ी, बादाम आदि का लड़ुआ तैयार करने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं.

कटोरिया सहित सूइया, तेतरिया, राधानगर, ईनारावरण, भैरोगंज, जयपुर, जमदाहा, करझौंसा, मालबथान आदि बाजार एवं हाट परिसर में गुड़, तिल, चूड़ा, मुढ़ी सहित अन्य सामग्रियों की दुकानें सज गयी है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर क्षेत्र के झझवा पहाड़, पिंड़रा पहाड़, सुढि़याझाझा, जमदाहा पहाड़ आदि जगहों पर मेले सा नजारा दिखेगा. उक्त जगहों पर श्रद्धालु पवित्र नदी व झरने में स्नान व शिवालयों में पूजा-अर्चना कर तिल व तिलवा चढ़ायेंगे. इसके बाद दही, लड़ुआ, चूड़ व तिलकुट का स्वाद चखेंगे. मकर संक्रांति पर क्षेत्र से काफी संख्या में लोग मंदार की पापहरणी सरोवर में स्नान करने हेतु भी रवाना होंगे.

बाजार में इस वर्ष सामानों के भाव
सामग्री रुपये/किग्रा
साधारण चूड़ा 22 रुपये
कतरनी चूड़ा 60 रुपये
गुड़ 32 रुपये
मुढ़ी 40 रुपये
मुढ़ी चावल 22 रुपये

Next Article

Exit mobile version