यूको बैंक में ग्राहक से 10 हजार व मोबाइल की ठगी
कटोरिया : कटोरिया बाजार स्थित यूको बैंक में एक ग्राहक से दो ठगों ने साजिश के तहत दस हजार रुपये व मोबाइल की ठगी कर ली. घटना के संबंध में पीडि़त ग्राहक प्रमोद कुमार राय ग्राम टिटहीवरण ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया है कि गत 10 जनवरी को वह बैंक […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार स्थित यूको बैंक में एक ग्राहक से दो ठगों ने साजिश के तहत दस हजार रुपये व मोबाइल की ठगी कर ली. घटना के संबंध में पीडि़त ग्राहक प्रमोद कुमार राय ग्राम टिटहीवरण ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया है कि गत 10 जनवरी को वह बैंक में रुपये की निकासी करने को गया था.
बैंक काउंटर पर सभी ग्राहकों को चार हजार रुपये ही निकासी में दिये जा रहे थे. तभी वहां दो युवक उसके पास आये और कहा कि चलो तुमको दस हजार रुपये की निकासी करवा देता हूं. दस हजार रुपये की निकासी होने के बाद युवकों ने झांसा देकर कागज में लिपटे नोट देकर कहा कि इसमें पचास हजार रुपये हैं. साथ ही उसके दस हजार रुपये व मोबाइल लेकर वहां से रफू-चक्कर हो गया. कागज में लिपटे पचास हजार रुपये की जगह सिर्फ कागज के ही टुकड़े बंधे थे.