शहर में अतिक्रमणकारियों पर फिर चला प्रशासन का ठंडा
सरकारी जमीन पर बने पक्के व कच्चे मकानों को तोड़ कर हटाया बांका : जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें सड़क किनारे सजे विभिन्न तरह की दुकानों को हटाया गया. यह अभियान अंचालाधिकारी केएन पाठक व एसआई रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व चलाया गया. जो अजाद चौक, […]
सरकारी जमीन पर बने पक्के व कच्चे मकानों को तोड़ कर हटाया
बांका : जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें सड़क किनारे सजे विभिन्न तरह की दुकानों को हटाया गया. यह अभियान अंचालाधिकारी केएन पाठक व एसआई रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व चलाया गया. जो अजाद चौक, गांधी चौक, शिवाजी चौक, शास्त्री चौक, डोकानिया मार्केट, विजयनगर चौक व मुख्य मार्ग किनारे लगे विभिन्न तरह की दुकानों को हटाया गया.
इस दौरान जेसीबी मशीन का भी सहारा लिया गया. जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमित किये पक्की व कच्ची मकानों को तोड़कर उक्त जगह को पूरी तरह से खाली कराया गया. हालांकि सबसे अधिक दुकानें गांधी चौक समीप से खाली कराया गया. इसमें कई सब्जी विक्रेता का दुकान को भी जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया. इसके बाद प्रशासन ने क्षतिग्रस्त दुकानों को अपने कब्जे में लेकर नगर पालिका ले गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान अभी शहर में प्रतिदिन चलाया जायेगा.
इसके साथ कई दुकानदार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दिया गया है. अगर उक्त दुकानदार द्वारा अतिक्रमित जगह को खाली नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ नगर पालिका के कई कर्मी व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.