profilePicture

मकर संक्रांति : 70 हजार लोगों ने किया स्नान

बांका : सुप्रसिद्ध मंदार में शनिवार को तीन धर्मां के धर्मावलंबी का जमावड़ा रहा. यहां विभिन्न धर्मां के लोगों का आगमन शुक्रवार की रात से शुरू हो गया था. मंदार पर्वत के तराई में अवस्थित पापहरणी सरोवर में मकर संक्रांति के मौके पर 70 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं ने मकर स्नान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 1:14 AM

बांका : सुप्रसिद्ध मंदार में शनिवार को तीन धर्मां के धर्मावलंबी का जमावड़ा रहा. यहां विभिन्न धर्मां के लोगों का आगमन शुक्रवार की रात से शुरू हो गया था. मंदार पर्वत के तराई में अवस्थित पापहरणी सरोवर में मकर संक्रांति के मौके पर 70 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं ने मकर स्नान कर पूजा अर्चना किया. सबसे ज्यादा सफाधर्म के श्रद्धालुओं की भीड़ मंदार में थी. जिन्होंने अपने ईष्ट गुरू स्वामी चंदर दास की पूजा अर्चना की. इसके अलावे विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान करने के बाद तिल और दही चुड़ा खाया. जगह-जगह लोग समूहों में बैठक दही, चुडा गुड़, मूढ़ी खाते दिखे. भारी संख्या में श्रद्धालु पर्वत पर चढ़ाई कर अपने –

अपने ईष्ट देवता की पूजा अर्चना करते हुए परिवार समाज व सुबा के सुख शांति की कामना की. खास यह भी कि सफाधर्मावलंबियों ने पापहरणी में स्नान कर पूजा अर्चणा के बाद भारी मात्रा में दान पूण्य भी किया. पूरा मंदार सफाधर्मावलंबियों से भरा पड़ा था. साथ ही श्रद्धालुओं ने यहां पहुंच कर मकर स्नान के बाद भगवान की पूजा अर्चना करते हुए मंदार पर्वत परिक्रमा भी किया. मंदार पर्वत पर शंख, घंटा, मांदर, नगाड़ा, झाल, करताल और बांसुरी, की धुन से पूरा मंदार का वातावरण गुंजायमान हो रहा है. विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने पापहरणी स्नान एवं पूजा के बाद मेला की ओर प्रस्थान किया. वहीं काफी संख्या में सफाधर्मावलंबी अपने

– अपने घरों को लौटते देखे गये. पापहरणी में मकर स्नान के दौरान मेला जैसा माहौल था. उधर मेला में लोगों ने तारामांची, झुला आदि का भी जमकर लुफ‍्त उठाया. साथ ही मेले में अधिकतर बच्चे व युवतियां चाट व गोलगप्पे खाने में मशगुल दिखे. मेला स्थल पर भी काफी भीड़ रही. इसको लेकर कई वाहन को मेला में प्रवेश नहीं दिया गया था. उधर पुलिस ने भी मेला को नियंत्रित करने के लिए पूरी चौक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी. भारी संख्या में महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी थी. इसके अलावा विभिन्न भीड़ – भाड़ इलाकों में सीसीटीवी कैमरा व वॉच टावर भी लगाया गया है. साथ ही साथ पापहरणी सरोवर में भी पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गोताखोरों को लगा रहा है.

Next Article

Exit mobile version