सड़क हादसे में एमडीएम रसोइये की हुई मौत
चिलकावर के समीप रोड पार करने के क्रम में ट्रैक्टर ने कुचला रजौन : जौन थाना क्षेत्र के पुनसिया – चिलकावर मार्ग पर सोमवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से 50 वर्षीय सुनीता देवी नामक एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के लहोरिया गोपापुर निवासी शिवु पासवान की पत्नी […]
चिलकावर के समीप रोड पार करने के क्रम में ट्रैक्टर ने कुचला
रजौन : जौन थाना क्षेत्र के पुनसिया – चिलकावर मार्ग पर सोमवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से 50 वर्षीय सुनीता देवी नामक एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतका थाना क्षेत्र के लहोरिया गोपापुर निवासी शिवु पासवान की पत्नी बतायी जाती है. मृतका लहोरिया विद्यालय में रसोईया का कार्य करती थी.
जानकारी के अनुसार मृतका शंभुगंज स्थित अपने मायके से विद्यालय आ रही थी. चिलकावर के समीप रोड पार करने के क्रम में पुनसिया से चिलकावर की ओर आ रही एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उसे बुरी तरह कुचलते हुए भाग निकला. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया . इधर घटना की जानकारी मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को अंत: परीक्षण के लिए बांका भेज दिया.