तरंग कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
कटोरिया : बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2017 तरंग कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय सीआरसी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आदर्श मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, प्रोन्नत मध्य विद्यालय राजबाड़ा, प्रोन्नत मध्य विद्यालय बंगालगढ़ एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय छाताकुरूम के छात्र-छात्राओं ने अपनी […]
कटोरिया : बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2017 तरंग कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय सीआरसी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आदर्श मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, प्रोन्नत मध्य विद्यालय राजबाड़ा, प्रोन्नत मध्य विद्यालय बंगालगढ़ एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालय छाताकुरूम के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सीआरसी स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को बीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. एक सौ मीटर दौड़ में मुकेश कुमार कोल व नेहा कुमारी,
चार सौ मीटर दौड़ में रवींद्र मरांडी व सोनल, लंबी कूद में मजहरूल हक व खुशबू, उंची कूद में छोटू व अनुपम भारती, पेंटिंग प्रतियोगिता में राणु कुमार व हीरोमुस मुर्मू, क्वीज में शिवाजी व प्रतिमा, सुगम प्रतियोगिता में अविनाश व सहिदा खातून, शब्द प्रतियोगिता में सागर व सगुन, कविता लेखन में अरूण व रानी, रिले दौड़ में कांग्रेस, विभाष, रंधीर, अनिल, रीना, सपना, भविता व सरिता ने बाजी मारी. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सह कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वेश कुमार झा, संचालक सह प्रधानाध्यापक अनंतकांत चौधरी, सीआरसीसी नीतेश कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार, अनिल कुमार राम, बाबूलाल हेंब्रम, विजय कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार, सुबोध मिश्र, अरूण कुमार, रश्मि सिंह, अरूणा रानी, सुरभि स्वराज आदि मौजूद थे.