स्कूली बच्चों ने किया पूर्वाभ्यास
मानव शृंखला. 21 को मद्य निषेध की सफलता की तैयारी मानव शृंखला की सफलता के लिए िवभिन्न स्कूल के बच्चों ने जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी. कटोरिया : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय से मंगलवार को मानव-शृंखला की सफलता को लेकर प्रभात-फेरी निकाली गयी. इस दौरान सभी बच्चे ‘हाथ से […]
मानव शृंखला. 21 को मद्य निषेध की सफलता की तैयारी
मानव शृंखला की सफलता के लिए िवभिन्न स्कूल के बच्चों ने जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी.
कटोरिया : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय से मंगलवार को मानव-शृंखला की सफलता को लेकर प्रभात-फेरी निकाली गयी. इस दौरान सभी बच्चे ‘हाथ से हाथ मिलाना है, 21 जनवरी को मानव-शृंखला बनाना है’, ‘घर-घर से आयी आवाज, नशा मुक्त हो मेरा बिहार’ आदि नारे भी लगाये गये. इससे पहले प्रधानाध्यापक पुरेंद्र सहाय व केआरपी प्रफुल्ल कुमार ने बच्चों को विद्यालय परिसर में मानव-शृंखला का डेमो कराया. फिर देवघर रोड से लेकर सूइया रोड में सड़क किनारे मानव-शृंखला बना कर लोगों को जागरूक भी किया. इस मौके पर वार्ड सदस्य अशोक कुमार केशरी, शिक्षक मुंद्रिका प्रसाद साह, शिक्षिका इडि़त अग्रवाल, मीना कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे. इधर कटोरिया बीआरसी से वरीय प्रेरकों व टोला सेवकों ने मोटरसाइकिल रैली भी निकाली.
चांदन प्रतिनिधि के अनुसार मद्य निषेध दिवस पर बनने वाले मानव-श्रृंखला कार्यक्रम की सफलता हेतु मंगलवार को इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय परिसर से साइकिल रैली निकाली गयी. जिसमें करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली का नेतृत्व मुखिया छोटन मंडल ने किया. इस मौके पर आरपी अरूण कुमार, मनोज कुमार, वरीय प्रेरक शिवनंदन मंडल, मनोज कुमार आदि मौजूद थे. कटोरिया . प्रखंड अंतर्गत बसमत्ता पंचायत के मुख्यालय फटापाथर एवं जमदाहा स्थित पंचायत भवन परिसर में मानव-शृंखला की सफलता हेतु पंचायत स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई. बसमत्ता में बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने की. जबकि जमदाहा में मुखिया रानी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस मौके पर एमडीएम प्रभारी सुभाष चंद्र पंडित, सरपंच अरूण मिश्र, देवनंदन यादव मौजूद थे.