युवक का अपहरण, मांगी फिरौती
शंभूगंज : थाना क्षेत्र के गिरीधारा गांव से एक यूवक का अपहरण कर अपराधियों ने फिरौती की मांग की है. इस घटना को लेकर अपहृत युवक के पिता रणधीर सिंह ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध शंभूगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के गिरीधारा गांव के रणधीर सिंह […]
शंभूगंज : थाना क्षेत्र के गिरीधारा गांव से एक यूवक का अपहरण कर अपराधियों ने फिरौती की मांग की है. इस घटना को लेकर अपहृत युवक के पिता रणधीर सिंह ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध शंभूगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के गिरीधारा गांव के रणधीर सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार(18) रविवार शाम को ही गांव में घुमने निकले था. उसके बाद वह वापस घर नहीं आया. परिजनों ने खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पाया. मंगलवार को प्रिंस के
मोबाइल से घर पर फोन कर अपराधियों ने एक लाख रुपये फिरौती की मांग की. साथ ही पुलिस को सूचित नहीं करने की बात कहते हुए पैसे लेकर भागलपुर के एक ठिकाने पर आने को कहा. घटना के बाद से पीड़ित परिजन प्रिंस के साथ किसी अनहोनी होने को लेकर चिंतित हैं. प्रिंस के पिता रणधीर सिंह ने शंभुगंज थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को सारी जानकारी देते हुए अज्ञात के खिलाफ पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. शंभूगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.