बेच रहे पतंजलि के स्वास्थ्यवर्द्धक उत्पाद
धोरैया : धोरैया थाने के समीप करीब 10 वर्षों से धोरैया में शराब की दुकान चला रहे नंदकिशोर यादव अब बाबा रामदेव का पतंजलि उत्पाद बेच रहे हैं. नंदू नाम से प्रचलित दुकानदार ने बताया कि शराब का धंधा बंद होने से अब शांति मिल गयी है़ उनकी दुकान में पूर्व में कार्यरत चार स्टाफ […]
धोरैया : धोरैया थाने के समीप करीब 10 वर्षों से धोरैया में शराब की दुकान चला रहे नंदकिशोर यादव अब बाबा रामदेव का पतंजलि उत्पाद बेच रहे हैं. नंदू नाम से प्रचलित दुकानदार ने बताया कि शराब का धंधा बंद होने से अब शांति मिल गयी है़ उनकी दुकान में पूर्व में कार्यरत चार स्टाफ अब दूसरी जगह जाकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. पहले शराब की दुकान रहने पर व विभागीय अधिकारियों व पुलिस की खातिरदारी करनी होती थी. अब इससे मुक्ति मिल गयी है व पियक्कड़ से भी पिंड छूटा है. पतंजलि की दुकान से आमदनी भी हो रही है व घर में सुख-शांति भी है.