उपद्रवी को करें सलाखों के पीछे
एसडीपीओ ने इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के साथ की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]
एसडीपीओ ने इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष के साथ की बैठक
बांका : संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सोमवार को एसडीपीओ ने एक बैठक की.बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय के सभाकक्ष में की गयी. जिसमें सभी थाने के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर उपस्थित थे. इस दौरान एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन हो. कोसी स्नातक व संसदीय चुनाव में शांति बहाल रखने के लिए अभी से ही जरूरी व आवश्यक कदम उठाये जाय.
कोसी स्नातक चुनाव के लिए लागू अचार संहिता को हर हाल में बहाल रखने की कोशिश होनी चाहिए.मौके पर उन्होंने चुनाव के लिए अभी से तैयारी करने का आदेश दिया. बूथ निरीक्षण, संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व आसपास के असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर, उपद्रवी पर कार्रवाई करने सहित कई निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने विभिन्न को 107 की कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए वारंटी की गिरफ्तारी में तेजी लाने का आदेश दिया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सूर्य नाथ सिंह, धौरेया थानाध्यक्ष राजेश मंडल सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.