अल्पसंख्यक व आदिवासी महिलाएं भी हुई शरीक
कटोरिया : मानव शृंखला में कटोरिया क्षेत्र में अल्पसंख्यक व आदिवासी महिलाओं ने भी भाग लिया. प्रखंड क्षेत्र के मोथाबाड़ी व धनुवसार पंचायतों के मुस्लिम बाहुल गांवों घुमनी, बेहंगा, जेरूआ, चिंहुंटजोर, सरकंडा, बरगुनियां, ढोंडि़यातरी, लहरनियां से पहुंची अल्पसंख्यक महिलाओं ने सड़क किनारे मानव शृंखला की कड़ी बनी. वहीं जयपुर क्षेत्र के लकरामा, कटियारी, जयपुर, कोल्हासार […]
कटोरिया : मानव शृंखला में कटोरिया क्षेत्र में अल्पसंख्यक व आदिवासी महिलाओं ने भी भाग लिया. प्रखंड क्षेत्र के मोथाबाड़ी व धनुवसार पंचायतों के मुस्लिम बाहुल गांवों घुमनी, बेहंगा, जेरूआ, चिंहुंटजोर, सरकंडा, बरगुनियां, ढोंडि़यातरी, लहरनियां से पहुंची अल्पसंख्यक महिलाओं ने सड़क किनारे मानव शृंखला की कड़ी बनी. वहीं जयपुर क्षेत्र के लकरामा, कटियारी, जयपुर, कोल्हासार आदि पंचायतों से काफी संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष भी मानव शृंखला का हिस्सा बने.
दिव्यांग अनिता ने भी जोड़ी मानव शृंखला: चांदन . प्रखंड के बिरनियां पंचायत के दुर्बिनियां गांव की दिव्यांग सह वरीय प्रेरक अनिता देवी भी शनिवार को मानव शृंखला कार्यक्रम का हिस्सा बनी. दोनों पैरों से दिव्यांग अनिता देवी अपने गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी हाथों के बल पर तय करते हुए करूआपाथर पहुंची. दिव्यांग अनिता द्वारा चलाये गये जागरूकता कार्यक्रम से प्रभावित होकर सैकड़ों महिला-पुरूष भी मानव शृंखला की कड़ी बने. अनिता देवी प्रेरणा का स्त्रोत बनी रही.