19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 वें गणतंत्र दिवस पर आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन

बांका : आगामी गुरुवार को आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान से 68 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आयुक्त झंडोत्तोलन करेंगे. समाहरणालय में हुए बैठक में डीएम ने गणतंत्र दिवस मौके पर होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिये. जिले का मुख्य कार्यक्रम आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान पर होगा. जहां […]

बांका : आगामी गुरुवार को आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान से 68 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आयुक्त झंडोत्तोलन करेंगे. समाहरणालय में हुए बैठक में डीएम ने गणतंत्र दिवस मौके पर होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिये. जिले का मुख्य कार्यक्रम आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान पर होगा. जहां भागलपुर प्रक्षेत्र के आयुक्त अजय कुमार चौधरी झंडे को सलामी देंगे. इसके पूर्व शहर के शहीदों की प्रतिमा पर अलग अलग पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे.

इसमें गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर डीडीसी, अंबेडकर की प्रतिमा पर अपर समाहर्ता, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर डीएसओ तथा बीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे. मुख्य कार्यक्रम के बाद समाहरणालय, आरक्षी केंद्र, एसडीपीओ कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सैप, बीएमपी, डीएपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट,

सीआरपीएफ पैरेड में भाग लेंगे. राष्ट्रीय गान बालिका उवि की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी नृत्य, विभिन्न विद्यालय एवं संगठन, फायर ब्रिगेड, नेहरू युवा केंद्र, जिला कृषि कार्यालय, पीएचईडी, सूचना जनसंपर्क विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला सांख्यिकी कार्यालय, उद्योग, डीआरडीए, वन विभाग, करोटे की झांकी, उत्पाद सहित अन्य विभाग की झांकी भी निकलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें