गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगे से सजा बाजार

चाइनिज कैप व केसरिया अबीर आकर्षण का केंद्र कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में 68वां गणतंत्र दिवस की तैयारी अंतिम चरण में हैं. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व प्रतिष्ठानों में रंग-रोगन व साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. इधर गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार में जगह-जगह तिरंगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:19 AM

चाइनिज कैप व केसरिया अबीर आकर्षण का केंद्र

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में 68वां गणतंत्र दिवस की तैयारी अंतिम चरण में हैं. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व प्रतिष्ठानों में रंग-रोगन व साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. इधर गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार में जगह-जगह तिरंगों की दुकानें खुल गयी है. जहां ग्राहक अपनी पसंद व साइज के अनुसार तिरंगों के साथ-साथ तिरंगा बैलून, ब्रासलेट, स्टैंड, कैप, पट्टी आदि की खरीदारी कर रहे हैं. झंडा व इससे जुड़े सामग्रियों के दुकानदार देवेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इस बार बाजार में पहली बार उपलब्ध केसरिया अबीर एवं चाईिनज कैप व पट्टी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. युवाओं व बच्चों को यह काफी लुभा रहा है. कपड़े व प्लास्टिक से निर्मित झंडा सभी साइज में उपलब्ध हैं. इस वर्ष बाजार में दो रुपये से लेकर 180 रुपये तक के तिरंगे बिक रहे हैं. कटोरिया बाजार सहित राधानगर, सूइया, तेतरिया, भैरोगंज, करझौंसा, जमदाहा, जयपुर आदि जगहों में भी अस्थायी तिरंगे की दुकानें खुल गयी है.

Next Article

Exit mobile version