गणतंत्र दिवस . जिले में समारोह को लेकर फाइनल परेड रिहर्सल का हुआ समापन
Advertisement
बांका में प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस . जिले में समारोह को लेकर फाइनल परेड रिहर्सल का हुआ समापन जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. इसको लेकर फाइनल रिहर्सल हुआ. बांका : 68वीं गणतंत्र दिवस के समारोह के अवसर पर बांका के मुख्य समारोह स्थल आरएमके उच्च विद्यालय में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त अजय कुमार […]
जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. इसको लेकर फाइनल रिहर्सल हुआ.
बांका : 68वीं गणतंत्र दिवस के समारोह के अवसर पर बांका के मुख्य समारोह स्थल आरएमके उच्च विद्यालय में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त अजय कुमार चौधरी झंडोत्तोलन करेंगें जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है़ गणतंत्र दिवस समारोह के पेरेड को अंतिम टच मंगलवार को मुख्य समारोह स्थल आरएमके उच्च विद्यालय के मैदान में दिया गया़ पेरेड में जिला पुलिस बल, सैप, महिला पुलिस बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी, स्कॉउट एवं गाईड की टुकड़ीयों ने हिस्सा लिया़ रिहर्सल सुबह 9 बजे फाइनल होना था लेकिन डीएम व एसपी के नहीं पहुंचने पर समय बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया़ रिहर्सल में एसपी राजीव रंजन पहुंचे लेकिन डीएम डा0 निलेश देवरे नहीं पहुंच पाये़ सुबह 6 बजे से फाइनल रिहर्सल आरएमके ग्राउड में रखा गया था़ जो 9 बजे के बाद समाप्त होना था़
लेकिन उच्चाधिकारी के देर से पहुंचने पर पेरेड में शामिल पुलिस बल व स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी़ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें जिनमें खेल-कुद एवं सांसकृतक कार्यक्रम शामिल है़ दोपहर बाद आरएमके ग्राउड में नागरिक एकादश एवं अधिकारी के बीच फैंसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा वहीं इसी दिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक शहर के चन्द्रशेखर सिंह नगर भवन में सांसकृतिक कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा अयोजित की जायेगी़ जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें़ इससे पहले जिले के अधिकारीयों द्वारा शहर में स्थापित महापुरूषों के स्मारकों पर माल्यापर्ण किया जायेगा तथा विभिन्न संस्थानों से प्रभात-फेरी निकाली जायेगी़ मुख्य समारोह स्थल पर जिले कि विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग विषयों पर आधारित झांकिया भी प्रस्तुत की जायेगी़ झांकी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाले झांकी को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement