बाराटीकर में सरकारी जमीन से जल्द हटेगा अतिक्रमण
बाराहाट : थाना क्षेत्र के बाराटीकर गांव के बगल में सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा. सीओ कार्यालय द्वारा दिये गये जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कुछ ग्रामीणों द्वारा बिना किसी सूचना एवं आदेश के सरकारी जमीन पर एक अस्थायी मंदिर का निर्माण कर दिया गया था. जिसके बाद रजौन सीओ एवं बाराहाट […]
बाराहाट : थाना क्षेत्र के बाराटीकर गांव के बगल में सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा. सीओ कार्यालय द्वारा दिये गये जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कुछ ग्रामीणों द्वारा बिना किसी सूचना एवं आदेश के सरकारी जमीन पर एक अस्थायी मंदिर का निर्माण कर दिया गया था. जिसके बाद रजौन सीओ एवं बाराहाट सीओ द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीणों को अवैध निर्माण को हटाने के लिए निर्देशित किया गया है. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा कुछ दिनों का समय लेकर मंदिर को हटाने की बात लिखित तौर पर दी गयी. लेकिन प्रशासन के आदेश के महीनों बीत जाने के बाद भी सरकारी जमीन से निर्माण को हटाया नहीं जा सका है. इस संबंध में अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया गया कि उक्त सरकारी जमीन रजौन एवं बाराहाट की सीमा पर स्थित है.
जिस कारण कुछ परेशानियां आ रही है. जल्द ही रजौन अंचलाधिकारी से विचार विमर्श कर एक संयुक्त अभियान चला कर उक्त सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाया जायेगा.