जिलावासी शान से करेंगे तिरंगे को सलाम
गणतंत्र दिवस. जिले भर में धूमधाम से मनाया जायेगा राष्ट्रीय त्योहार जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों के दफ्तरों में पूरे शान से तिरंगे को सलामी दी जायेगी. राष्ट्रोत्सव को लेकर जिले के बच्चों, महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों में खासा उत्साह है. […]
गणतंत्र दिवस. जिले भर में धूमधाम से मनाया जायेगा राष्ट्रीय त्योहार जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों के दफ्तरों में पूरे शान से तिरंगे को सलामी दी जायेगी. राष्ट्रोत्सव को लेकर जिले के बच्चों, महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों में खासा उत्साह है.
बांका : बांका सहित जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को समारोहपूर्वक जिले भर में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन होगा. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के आर एम के मैदान में आयोजित होगी, जहां जिलाधिकारी डा निलेश देवरे राष्ट्रीय ध्वज ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान डीएम और एसपी राजीव रंजन सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए मैदान का मंच व परेड ग्राउंड को अंतिम रूप दे दिया गया है. पूरे मैदान की बैरिकेडिंग की गयी है. बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है.
झांकियां व नृत्य प्रदर्शन भी होंगे
गणतंत्र दिवस परेड के बाद आर एम के मैदान में विभिन्न सरकारी विभागों व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से झांकियां निकाली जायेंगी. विकास, प्रगति व जन-जागरूकता इन झाकियों की विषय वस्तु होंगी. कई स्कूलों की ओर से बच्चों की सामूहिक मंडली द्वारा नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा.
राष्ट्रीय ध्वज की सलामी की परेड में होंगे ये शामिल
सैप जवान, बीएमपी, डीएपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट व गाइड, मार्च पास्ट व सी आर पी एफ के प्लाटून के द्वारा ध्वज को सलामी देंगे. साथ ही विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी.
नगर भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय नगर भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से सात बजे तक आयोजित होगा. इससे पहले स्थानीय आर एम के मैदान में एक फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जा रहा है. इन सब के अलावा शहर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जिले भर में राष्ट्र भक्ति का माहौल व्याप्त है.
न्यू आरक्षी केंद्र में एसपी करेंगे पहली बार झंडोत्तोलन
बांका के समुखिया मोड़ स्थित न्यू पुलिस लाईन में पहली बार गणतंत्र के दिवस के अवसर पर एसपी राजीव रंजन ठीक 11 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन को लेकर न्यू आरक्षी केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पुलिस विभाग के सैप जवान, बीएमपी व डीएपी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. एसपी राजीव रंजन ने जिले वासी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि झंडोत्तोलन के मौके पर डीएम सहित कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.