कोल्हासार में खुलेंगे दो रिलिंग सेंटर
जयपुर : सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार में मुख्यमंत्री तसर विकास योजना के तहत दो रिलिंग व स्पिनिंग सेंटर खोले जायेंगे. पंचायत के कोल्हासार व मुरलीकेन में सेंटर खुलेंगे. एक सेंटर में सूत कताई के पच्चीस मशीन लगाये जायेंगे. जिसमें एक महिला ग्रुप की पच्चीस सदस्यों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस आशय […]
जयपुर : सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार में मुख्यमंत्री तसर विकास योजना के तहत दो रिलिंग व स्पिनिंग सेंटर खोले जायेंगे. पंचायत के कोल्हासार व मुरलीकेन में सेंटर खुलेंगे. एक सेंटर में सूत कताई के पच्चीस मशीन लगाये जायेंगे. जिसमें एक महिला ग्रुप की पच्चीस सदस्यों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस आशय की जानकारी ईनारावरण कॉपरेटिव के सचिव अभिमन्यु सिंह ने दी.