किसानों के िलए ठोस कदम उठाये सरकार

बांका : नोटबंदी के बाद आज पहली वार आम लोगों के लिए केंद्र सरकार आम बजट पेश करने जा रही है. जिसे हर तपके के लोगों को काफी उम्मीद है. व्यवसायी से लेकर महिलाएं, आम जनों से लेकर युवा सभी को सरकार से काफी उम्मीद है. लोगों का मानना है कि उनको नोटबंदी के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 6:23 AM

बांका : नोटबंदी के बाद आज पहली वार आम लोगों के लिए केंद्र सरकार आम बजट पेश करने जा रही है. जिसे हर तपके के लोगों को काफी उम्मीद है. व्यवसायी से लेकर महिलाएं, आम जनों से लेकर युवा सभी को सरकार से काफी उम्मीद है. लोगों का मानना है कि उनको नोटबंदी के कारण जो घाटा हुआ है सरकार बजट में ऐसी कोशिश करे ताकि आम लोगों के जेबों में कुछ पैसा हो.

बांका रैनिया गांव के सोनम कुमार सिंह का कहना है कि सरकार इस बार युवाओं के लिए कोई योजनाएं लाये ताकि बेरोजगार युवक को रोजगार मिल सकें. शंभूगंज के कुर्मा गांव के उज्जवल कुमार का कहना है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण या किसानों के लिए ठोस कदम उठाये. बांका एसपी कोठी के पीछे रहने वाले विक्की आजाद का कहना है कि रेल किराये में कमी के साथ साथ यात्रियों की सुविधा के लिए भी सरकार योजना लागू करें. बिंडी गांव के ब्रजेश सिंह का कहना है कि सरकार माल भाड़ा में कमी करे ताकि आम लोगों के उपयोग में आने वाले सामान के दाम कम हो.
बांका पुरानी बस स्टेंड के कुंदन कुमार का कहना है कि सरकार ब्याज दरों के साथ साथ बैट में कमी करें ताकि आम लोगों के जेबों में कुछ रकम बच सकें. शिक्षक संतोष कुमार का कहना है कि सरकार शिक्षक संस्थानों में बढ़ोत्तरी करें ताकि गरीब बच्चे को भी अच्छी शिक्षा मिल सकें.

Next Article

Exit mobile version