बेलहर को नगर पंचायत बनाने की कवायद शुरू
प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दी सहमति बेलहर : प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के अध्यक्षता में एक बैठक कर बेलहर को नगर पंचायत बनाने की सहमति संबंधित वार्ड सदस्य, मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि नेता ने की. बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की […]
प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दी सहमति
बेलहर : प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के अध्यक्षता में एक बैठक कर बेलहर को नगर पंचायत बनाने की सहमति संबंधित वार्ड सदस्य, मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि नेता ने की. बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 6 के अंतर्गत बेलहर प्रखंड ने एक नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया सरकार के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी को नगर पंचायत बनाने के लिए आवश्यक निर्देश पर रिपोर्ट बिहार सरकार के द्वारा मांगी गई थी.
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं अंचल अमीन से नगर पंचायत के नक्शा एवं जनसंख्या, संभावित वार्ड की आय के साथ संसाधनों की एक रिपोर्ट तैयार कर उसे संबंधित पंचायत के मुखिया,वार्ड सदस्य,समिति पंचायत समिति सदस्य, राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों के समक्ष पारदर्शीय रूप से रख कर उस पर सहमति लिया गया. प्रस्तावित नगर पंचायत के लिए बेलहर पंचायत के एक नंबर वार्ड से 12 नंबर वार्ड तक 12 वार्ड, वही श्रीनगर पंचायत के 5 वार्ड जिसमें 8 नंबर वार्ड से 12 नंबर वार्ड तक,वही डुमरिया पंचायत के एक वार्ड गोरगामा 7 नंबर वार्ड, वही साहबगंज पंचायत के 5 वार्ड जिसमें 8 से लेकर 12 नंबर तक की वार्ड, तथा तरैया पंचायत के एक वार्ड वार्ड नंबर 2 तरैया गांव को लिया गया है.
इस तरह कुल मिलाकर पांच पंचायतों में से 25 वार्ड को नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया है. नगर पंचायत की चौहद्दी उत्तर सग्रामपुर प्रखंड,दक्षिण टेंगरा गांव,पूरब मंझली गांव तथा पश्चिम लौढिया गांव निर्धारित किया गया है. जिसकी कुल आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 17,179 है. जिसमें 400 दुकानें,5 बैंक,13 विद्यालय,2 बस स्टैंड,1 हॉस्पिटल तथा 1 पोस्ट ऑफिस भी है. प्रस्ताव में बताया गया है कि इस संभावित नगर पंचायत के 78 प्रतिशत आबादी गैर कृषि कार्य पर आधारित है. इस मौके पर बेलहर मुखिया मुन्नी देवी, तरैया मुखिया बलराम यादव,श्रीनगर मुखीया सुबोध प्रसाद साह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद भगत,बबलू सिंह,उप प्रमुख सुंदर वेसरा के अलावा सभी संबंधित वार्ड व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.