हादसे में आधा दर्जन जख्मी

शंभुगंज : थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में भर्ती कराया गया. शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर लदौआ मोड़ के समीप सुलतानगंज से यात्री लेकर शंभुगंज आ रही एक ऑटो के अनियंत्रित होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 3:36 AM

शंभुगंज : थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में भर्ती कराया गया.

शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर लदौआ मोड़ के समीप सुलतानगंज से यात्री लेकर शंभुगंज आ रही एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार रसीतपुर गांव के शकुंतला देवी, करसोप गांव के करनमति देवी, पैसराहा गांव के गोविंद मंडल, करहरिया गांव के सुरेश मांझी सहित सात लोग जख्मी हो गये. दोनों महिला को ऑटो से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंभुगंज में भर्ती कराया गया.

दूसरी घटना शंभुगंज -इंगलिशमोड़ पथ पर बेलारी मोड़ पर रूतपय गांव के एक मोटरसाईकिल सवार ने असरगंज गांव के रमेश कुमार खेतान को धक्का मार कर जख्मी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version