कटोरिया को नपं बनाने की तैयारी

पहल. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख व बीडीओ ने की बैठक कटोरिया को नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव तैयारी करने की प्रक्रिया पर चर्चा हो रही है. इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख की अध्यक्षता व बीडीओ की उपस्थिति में मुखिया व पंस की बैठक हुई. मौके पर नगर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:38 AM

पहल. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख व बीडीओ ने की बैठक

कटोरिया को नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव तैयारी करने की प्रक्रिया पर चर्चा हो रही है. इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख की अध्यक्षता व बीडीओ की उपस्थिति में मुखिया व पंस की बैठक हुई. मौके पर नगर पंचायत के लिए कटोरिया व कठौन पंचायत के अलावा घोरमारा व देवासी पंचायत के कई वार्ड व अंश को प्रस्ताव में लिया गया.
कटोरिया : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को कटोरिया को नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव तैयारी की प्रक्रिया पर मंथन के लिए बैठक आयोजित हुई. इसमें प्रखंड के अधिकांश मुखिया व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल एवं संचालन बीडीओ प्रेमप्रकाश ने की. नगर पंचायत के लिए कटोरिया व कठौन पंचायत के अलावा घोरमारा व देवासी पंचायत के कई वार्ड व अंश को प्रस्ताव में लिया गया.
कटोरिया मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने ग्राम पंचायत कटोरिया के दो, तीन व चार नंबर वार्ड को छोड़ कर शेष ग्यारह वार्ड को नगर पंचायत में शामिल करने का प्रस्ताव दिया. चूंकि उक्त सभी वार्ड श्रावणी मेला से जुड़ा है. ज्यादातर वार्ड बाजार क्षेत्र के हैं. इनके अधिकांश क्षेत्र गैर कृषि कार्य पर आधारित हैं. कठौन पंचायत की मुखिया फूलो देवी ने नगर पंचायत में वार्ड नंबर तीन से आठ तक के क्षेत्र को शामिल करने का प्रस्ताव दिया. घोरमारा पंचायत के मुखिया नीरज कुमार ने वार्ड नंबर छह से दस को शामिल करने का प्रस्ताव दर्ज कराया. जबकि देवासी पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने वार्ड नंबर दो के अंश भैरोपुर एवं वार्ड नंबर तीन के तिलैया गांव के अंश को शामिल करने का प्रस्ताव दिया.
इस मौके पर जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, फूलो देवी, नीरज कुमार, उर्मिला देवी, रानी कुमारी, शारदा देवी, गुल्टी हेंब्रम, मनीष कुमार सुमन, मनिता देवी, दुर्गा देवी, सुरेंद्र उर्फ पप्पू यादव, बिहारी यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version