157 बोतल बीयर बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग व पुलिस ने की छापेमारी धोरैया : उत्पाद विभाग व धनकुंड पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर धनकुंड बाजार स्थित एक दुकान से 157 बोतल फ्रूट बीयर को बरामद करने में सफलता पायी है. गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग बांका के अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:39 AM

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग व पुलिस ने की छापेमारी

धोरैया : उत्पाद विभाग व धनकुंड पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर धनकुंड बाजार स्थित एक दुकान से 157 बोतल फ्रूट बीयर को बरामद करने में सफलता पायी है. गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग बांका के अधिकारी धनकुंड पहुंचे व स्थानीय धनकुंड थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर उक्त दुकान में छापामारी की. इस दौरान 157 बोतल फ्रूट बीयर बरामद की गयी. पुलिस ने कारोबारी मकैता गांव निवासी रघुवीर मंडल को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया है. बताते चलें कि उक्त दुकान में फ्रूट बियर की बक्रिी धड़ल्ले से की जा रही थी. नयी उत्पाद नीति के तहत बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद ऐसे उत्पादों की बिक्री धड़ल्ले से धनकुंड में कई महीनों से जारी थी.
पुलिस के मुताबिक उक्त फ्रूट बियर के सेवन से लोगों को नशे की कमी पूरी हो जाती थी. बताते चलें कि झारखंड से सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जिले के धोरैया व धनकुंड थाना क्षेत्र में झारखंड से शराब की खेप बराबर पहुंचती रहती है. हालाकि समय-समय पर विशेष छापामारी अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा इस पर रोक लगाने हेतु कड़ी कार्रवाई भी की जाती है बावजूद इसके ऐसे पेय पदार्थों की बिक्री से शराबबंदी को झटका लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version