घटना के बाद पिता फरार

बांका : सदर थाना क्षेत्र के ककना गांव की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. लोग नशेड़ी पिता की करतूत से अवाक हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी पिता नशेड़ी है. वह अपनी सारी संपत्ति शराब के नशे में चौपट कर चुका है. अब वह अपने परिवार की जिम्मेवारी उठाने से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:39 AM

बांका : सदर थाना क्षेत्र के ककना गांव की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. लोग नशेड़ी पिता की करतूत से अवाक हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी पिता नशेड़ी है. वह अपनी सारी संपत्ति शराब के नशे में चौपट कर चुका है. अब वह अपने परिवार की जिम्मेवारी उठाने से भी कतरा रहा है. इसी बात को लेकर उसका अक्सर अपनी पत्नी से विवाद होते रहता है. पुत्री आशा कुमारी का अपराध यही था कि उसने पिता द्वारा मां को मारे जाने का विरोध किया. जिस पर पिता ने इस घटना को अंजाम दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के िलए उसे भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version