23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने छात्र को रौंदा, मौत हादसा . दो अन्य छात्र जख्मी

हादसे के बाद उग्र हुए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया व पिटाई कर दी व सड़क जाम कर दिया. करीब पांच घंटे बाद जाम टूटा. रजौन : थाना क्षेत्र के राजावर नवादा सड़क पर महेशाचंदा गांव के करीब शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से रितेश कुमार नामक एक […]

हादसे के बाद उग्र हुए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया व पिटाई कर दी व सड़क जाम कर दिया. करीब पांच घंटे बाद जाम टूटा.

रजौन : थाना क्षेत्र के राजावर नवादा सड़क पर महेशाचंदा गांव के करीब शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से रितेश कुमार नामक एक छात्र की मौत हो गयी जबकि दो अन्य छात्र जख्मी हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने राजावर-नवादा सड़क मार्ग को जाम कर दिया व ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी. घटना उस वक्त घटी जब रितेश अपने एक अन्य सहपाठी आशुतोष के साथ नवादा बाजार से ट्युशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था.
इसी दौरान राजावर की ओर से कोयला उतार कर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को सामने से धक्का मार दिया. मृतक छात्र महेशाचंदा गांव के ही जयप्रकाश मंडल का इकलौता पुत्र था जबकि अन्य दो जख्मी छात्र भी इसी गांव का है. उग्र ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया व जमकर पिटाई कर कर दी. पुलिस बल के साथ पहुंचे रजौन थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना भेजा. मौके पर जुटे
ग्रामीण ट्रैक्टर को ले जाने की कोशिश कर रहे पुलिस को रोक दिया व जिले के वरीय अधिकारियों के आने व उचित मुआवजा देने, चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. करीब पांच घंटे बाद जाम हटा. ट्रैक्टर चालक चकमदा सनोखर निवासी मो जब्बार का इलाज रजौन अस्पताल में चल रहा है. वही मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें