सहयोगियों ने की फायरिंग मुखिया की मनमानी का विराेध
मनरेगा के तहत हो रहे काम को प्राक्कलन के अनुसार किये जाने की ग्रामीणों की मांग किये जाने पर मुखिया व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. बेलहर : थाना क्षेत्र की बहोरना पंचायत अंतर्गत नगेल गांव में मुखिया एवं ग्रामीणों के बीच मनरेगा योजना के कार्यस्थल पर गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल […]
मनरेगा के तहत हो रहे काम को प्राक्कलन के अनुसार किये जाने की ग्रामीणों की मांग किये जाने पर मुखिया व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया.
बेलहर : थाना क्षेत्र की बहोरना पंचायत अंतर्गत नगेल गांव में मुखिया एवं ग्रामीणों के बीच मनरेगा योजना के कार्यस्थल पर गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. जानकारी के अनुसार ताराटॉड रामनगर गांव में मुख्य सड़क से हरलू बांध तक मनरेगा योजना से डाड़ की खुदाई के कार्य मुखिया विजेंद्र कुमार यादव के द्वारा तीन-चार दिन से किया जा रहा था. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्थानीय लोगों को काम देने तथा प्राक्कलन के अनुसार काम करने को कहने पर मुखिया द्वारा गाली-गलौज करते हुए अपने ढंग से काम करने की बात कही गयी. मनमानी को देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध कर काम बंद करा दिया तथा
मजदूरों को भगा दिया. काम बंद कराने पर मुखिया द्वारा अपने सहयोगियों के साथ कार्यस्थल पर हथियार के साथ पहुंचकर हवाई फायरिंग शुरू कर दिया. जिससे ग्रामीण दहशत में आकर वहां से अपनी जान बचा कर भाग गये तथा पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाना पर बुलाकर कानून को अपने हाथ में नहीं लेने का सख्त निर्देश दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ दो दिन बाद घटनास्थल पर जाकर मामले की निपटारा करने की बात कही. वही ग्रामीणों चिंतामन यादव, प्रमोद यादव, शिवचरण यादव, वीरेंद्र यादव, अजय यादव, दिलखुश यादव, रोहित रुपेश आदि ने मुखिया के द्वारा मनमानी करने एवं विभागीय पदाधिकारी को मिलाकर बिना उपयोगी कार्यों को कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग कया जा रहा हैं. वही मुखिया वीरेंद्र यादव ने बताया कि योजना आमसभा में पूर्व से ही स्वीकृति मिल चुकी है. जिसके बाद इसका कार्य प्राकलन के अनुसार कराया जा रहा है. कुछ मनचले ग्रामीणों द्वारा बेफिजूल के सरकारी कार्य में बांधा किया जाता है. मुखिया ने पहले मनचले ग्रामीणों द्वारा गोली चलाने तथा मजदूरों को डरा कर कार्य रोकने के प्रयास किए जाने की बात कही. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर रही है तथा दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने की बात कही.