सड़क दुर्घटना में महिला समेत चार लोग घायल
चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर सर्वोदय-पारडीह के निकट सोमवार को स्कॉर्पिओ (बीआर51ए/4647) पलटने से एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. इस हादसे में जख्मी तीन लोग बेलहर विधायक गिरिधारी यादव के रिश्तेदार हैं. जो भागलपुर से स्कॉर्पिओ से देवघर जा रहे थे. एक अन्य जख्मी देवघर जाने हेतु पांडेयडीह में सवार हुए […]
चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर सर्वोदय-पारडीह के निकट सोमवार को स्कॉर्पिओ (बीआर51ए/4647) पलटने से एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. इस हादसे में जख्मी तीन लोग बेलहर विधायक गिरिधारी यादव के रिश्तेदार हैं. जो भागलपुर से स्कॉर्पिओ से देवघर जा रहे थे. एक अन्य जख्मी देवघर जाने हेतु पांडेयडीह में सवार हुए थे.
दुर्घटना में जख्मी वीरेंद्र कुमार यादव (50वर्ष), पत्नी गीता देवी (40वर्ष), चौदह वर्षीय पुत्र एवं पांडेयडीह निवासी योगेंद्र पांडेय (65वर्ष) शामिल हैं. चांदन पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु देवघर ले जाया गया. बेलहर विधायक के भगिन दामाद वीरेंद्र कुमार यादव परिवार व बच्चों के साथ खुद स्कॉर्पिओ चलाते हुए अपने घर भागलपुर से ससुराल देवघर जा रहे थे.