ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, रेफर

पांडेयडीह जंगल के निकट ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि चालक का एक हाथ व एक पैर टूट गया. चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत पांडेयडीह जंगल के निकट सोमवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 7:02 AM

पांडेयडीह जंगल के निकट ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि चालक का एक हाथ व एक पैर टूट गया.

चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत पांडेयडीह जंगल के निकट सोमवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि जख्मी चालक का एक हाथ व एक पैर बुरी तरह से टूट गया. जख्मी मो आजाद अंसारी (45वर्ष) पिता मो सफीक अंसारी ग्राम सूइया बाजार को थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार व अवर निरीक्षक चंदन कुमार दूबे ने ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया. जख्मी बाइक सवार सूइया बाजार में कपड़ा सिलाई का कार्य करता है. बाइक द्वारा देवघर जाने के क्रम में वह ट्रक की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखी थी जिस कारण उसकी जान बच गयी और बाइक पूरी तरह से चपटी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version