शादी से नाराज युवक बैंक आये शिक्षक दंपती से भिड़ा
बैंक में घुसकर युवक ने बचायी जान धोरैया : प्रेम प्रसंग में गत चार वर्ष पूर्व ग्रामीणों द्वारा जबरदस्ती पकड़कर शादी कराये जाने से खफा एक युवक बुधवार को धोरैया यूको बैंक आये एक शिक्षक दंपत्ति से भिड़ गया. जिससे बैंक में काफी अफरा तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सठियारी गांव […]
बैंक में घुसकर युवक ने बचायी जान
धोरैया : प्रेम प्रसंग में गत चार वर्ष पूर्व ग्रामीणों द्वारा जबरदस्ती पकड़कर शादी कराये जाने से खफा एक युवक बुधवार को धोरैया यूको बैंक आये एक शिक्षक दंपत्ति से भिड़ गया. जिससे बैंक में काफी अफरा तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सठियारी गांव निवासी नैयर इकबाल की शादी प्रेम प्रसंग में तेतरिया के ग्रामीणों में उसे पकड़कर गांव की लड़की से करा दी थी. इस क्रम में गांव वालों ने उसकी धुनाई भी की थी. जिससे खफा युवक बुधवार को धोरैया यूको बैंक आये एक तेतरिया निवासी शिक्षक दंपत्ति से भिड़ गया. युवक उच्च विद्यालय पटवा श्रीपाथर में कार्यरत शिक्षक मो इरफान से उलझ गया तथा मारपीट करने लगा. स्थिति काफी भयावह हो गयी.
बैंक में दोपहर को हुई इस घटना से स्थिति विस्फोटक हो गयी. बाद में युवक ने बैंक में घुसकर अपनी जान बचायी. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सअनि लक्ष्मण साह भी बैंक पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित करते हुए बैंक से पुलिस अभिरक्षा में युवक को बाहर निकाला. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. घटना से बैंक कर्मी सहित ग्राहक भी भयाक्रांत हो गये.
कहते हैं थानाध्यक्ष
प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि तेतरिया के ग्रामीणों ने जबरदस्ती युवक की शादी गांव के लड़की से करा दी थी. जिसमें दहेज प्रताड़ना का मामला भी चल रहा है. ग्रामीणों द्वारा पिटाई व शादी से युवक खफा चल रहा था. इसी आक्रोश में युवक ने तेतरिया के शिक्षक दंपत्ति के साथ मारपीट की. मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी.