हाइवा ने युवक को रौंदा
सड़क हादसा . पीबीएस कॉलेज का कर्मी था गुड्डू हादसे में मृतक का एक साथी शेखर राय भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है. कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर मोड़ पर बुधवार को अज्ञात हाइवा से कुचल कर कॉलेज कर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गुड्डु तिवारी (30 […]
सड़क हादसा . पीबीएस कॉलेज का कर्मी था गुड्डू
हादसे में मृतक का एक साथी शेखर राय भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है.
कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत आरपत्थर मोड़ पर बुधवार को अज्ञात हाइवा से कुचल कर कॉलेज कर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गुड्डु तिवारी (30 वर्ष) पिता स्व कांति तिवारी ग्राम झिरवा थाना बांका के रूप में हुई है. वे पीबीएस कॉलेज के इग्नु विभाग में कार्य करते थे. इस हादसे में मृतक का एक साथी शेखर राय भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही थाना के अवर निरीक्षक पवन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया.
घटना की जानकारी के बाद मृतक के भाई मुन्ना तिवारी, चुन्ना तिवारी, भतीजा विकेश कुमार, पड़ोसी अमित कुमार, उपेंद्र यादव सहित कई शुभचिंतक कटोरिया थाना पहुंचे. जहां मृतक गुड्डु तिवारी की लाश देख कर सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. जानकारी के अनुसार झिरवा गांव निवासी गुड्डु तिवारी अपने साथी शेखर राय के साथ देवघर से अपनी एचीवर मोटरसाइकिल की सर्विसिंग करा कर वापस घर लौट रहे थे. आरपत्थर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात हाइवा गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक चला रहे गुड्डु तिवारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि साथी शेखर राय दूर फेंका कर घायल हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.