23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुद्ध पेयजल को तरस रहे वार्डवासी

परेशानी. पाइप फटने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी हो रहा बरबाद जिले में कई जगह लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरसते हैं. वहीं बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर जगतपुर स्थित पेट्रोल पंप पास पाइप फट जाने से हर दिन हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है. पीएचइडी मामले में उदासीन हैं. बांका : बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग […]

परेशानी. पाइप फटने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी हो रहा बरबाद

जिले में कई जगह लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरसते हैं. वहीं बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर जगतपुर स्थित पेट्रोल पंप पास पाइप फट जाने से हर दिन हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है. पीएचइडी मामले में उदासीन हैं.
बांका : बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर जगतपुर स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे शहर में सप्लाई होने वाले पीएचइडी के पाइप फट जाने से प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल बर्बाद हो रहा है. जिसकी सुधी लेने वाला गत मई 2016 से अब तक ना तो वार्ड पार्षद, ना ही नगर पंचायत के अधिकारी और ना ही विभाग के अधिकारी व कर्मी है. जबकि वार्डवासियों के द्वारा पिछले आठ माह से पीएचइडी के पाइप फट जाने की लिखित सूचना विभागीय अधिकारी, जिला पदाधिकारी व अन्य विभाग सहित मुख्यमंत्री को भी दिया जा चुका है.
सबसे दु:खद बात इस बात की है कि स्थानीय वार्ड पार्षद विष्णु चक्रवर्ती के घर के सामने का पाइप फटा है और वह मौनधारण किये हुए है. एक ओर जहां पानी के संरक्षण के लिए बहुआयामी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रहीं है. वहीं दुसरी ओर विभागीय शिथिलता की वजह से करीब आठ माह से प्रतिदिन दो से तीन घंटे तक हजारों लीटर शुद्ध पेय जल बर्बाद हो रहा है. पीएचइडी कार्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित उक्त स्थल पर इसकी मरम्मति को आज तक कोई विभागीय कर्मी नहीं पहंुचा है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के एक योजन हर घर नल का जल भी शामिल है. जिसका पूरे सुबे में शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए विभाग दिन-रात एक कर कार्य करने में लगा हुआ है. वहीं शहर का एक वार्ड शुद्ध नल का जल के लिए तरस रहे है.
कहते हैं वार्डवासी
वार्ड संख्या 22 के अधिवक्ता सह शिक्षक रामकृष्ण शर्मा उर्फ बोधन चक्रवर्ती, श्याम सुंदर, रंजीत ठाकुर, विनय झा, गौरव कुमार, सुनील यादव, विकास कुमार एवं कुमार प्रणय सहित अन्य वार्डवासियों ने कहा कि बिना जल के किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा सकता है. शुद्ध पेयजल हर घर जल पहॅुचाने के लिए सरकार का इस ओर विशेष ध्यान है. जिसके तहत हर घर नल का जल ग्रामीण क्षेत्रों तक पहॅुचाया जा रहा है.
वहीं शहरवासी विभागीय उदासिनता की वजह से इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है. शहर के मुख्य मार्ग में पीएचइडी विभाग का पाईप फटकर पानी बर्बाद हो रहा है. उक्त मार्ग से प्रतिदिन विभागीय अधिकारी सहित जिले के वरीय गुजरते है. लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया और जब इसकी लिखित सूचना विभाग एवं वरीय अधिकारी को दी गयी तो इस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. वार्ड संख्या 22 में पीएचइडी विभाग के पाइप फटे होने की जानकारी करीब एक सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन से हुआ है. फटे हुए पाईप की मरम्मति का कार्य कराया जा रहा है. पाइप को ठीक कराने में जिन समानों की आवश्यकता है वो ना तो विभाग के स्टोर में है और ना ही बांका व भागलपुर में बजारों में है. उक्त समान को लाने के लिए विभागीय कर्मी को पटना भेजा गया है. शीघ्र ही फटे हुए पाइप को ठीक कराया जायेगा.
मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें