थ्रीनट के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक जब्त, लूट की हो सकती है बाइ धमदाहा : बुधवार की रात कटिहार जिला अंतर्गत फलका थाना के भंगहा निवासी कुंदन कुमार को एक थ्रीनट के साथ रंगे हाथ धमदाहा पुलिस ने दबोच लिया. बताया जाता है कि चिकनी बरदेला में बुधवार की रात राजू मुनि साइकिल से अपने घर जा रहा था. सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 6:10 AM

बाइक जब्त, लूट की हो सकती है बाइ

धमदाहा : बुधवार की रात कटिहार जिला अंतर्गत फलका थाना के भंगहा निवासी कुंदन कुमार को एक थ्रीनट के साथ रंगे हाथ धमदाहा पुलिस ने दबोच लिया. बताया जाता है कि चिकनी बरदेला में बुधवार की रात राजू मुनि साइकिल से अपने घर जा रहा था. सामने से बाइक सवार कुंदन कुमार व उसके एक साथी शेखर कुमार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिससे दोनों गड्ढे में जा गिरे. इसी क्रम में पुलिस भी उधर से गुजर रही थी. पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सवार भागने लगे.
इसी शक पर पुलिस और ग्रमीणों ने कुंदन को खदेड़ कर पकड़ा, लेकिन उसका साथी शेखर कुमार भागने में सफल रहा. जब कुंदन की बाडी सर्च की गयी, तो उसके कमर से एक थ्रीनट निकला. धमदाहा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव ने बताया कि कुंदन को जेल भेज दिया गया है. उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. बाइक लूट की लग रही है. फरार युवक शेखर कुमार की पहचान हो चुकी है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version