बांका में स्टेट बैंक में 39 लाख की लूट

चांदन/कटोरिया (बांका). कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक की चांदन शाखा में शुक्रवार की सुबह नौ बजे अपराधियों ने 39 लाख रुपये लूट लिये. लुटेरे छह की संख्या में थे और तीन बाइक से आये थे. वे बांका जिले में बैंक लूट की इस सबसे बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 6:04 AM

चांदन/कटोरिया (बांका). कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक की चांदन शाखा में शुक्रवार की सुबह नौ बजे अपराधियों ने 39 लाख रुपये लूट लिये. लुटेरे छह की संख्या में थे और तीन बाइक से आये थे. वे बांका जिले में बैंक लूट की इस सबसे बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बघवा जंगल के रास्ते सिमुलतला की ओर भाग गये. घटना की जानकारी के बाद आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े, एसपी राजीव रंजन, एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, इंस्पेक्टर राजेश रंजन सिंह, चांदन के थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, कटोरिया के थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, बौंसी के

बांका में स्टेट…
थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय समेत कई अधिकारी बैंक पहुंचे. आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने बताया कि बैंककर्मियों को कब्जे में लेने के बाद लुटेरे ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार, कैशियर अनुपम तिर्की और कैश इंचार्ज कुमारी सौम्या को चेस्ट में ले गये और लॉकर में रखे 39 लाख रुपये लूट लिये.
लूटे गये नोट दो हजार और पांच सौ रुपये के थे. लुटेरों ने बैंक के सीसीटीवी के तार को काट दिया और हार्ड डिस्क को तोड़ कर अपने साथ लेकर चले गये. एसपी राजीव रंजन ने घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह की पहचान कर लेने का दावा किया है. हाल ही में झारखंड के हजारीबाग व गिरिडीह में हुए बैंक लूटकांडों का लिंक भी इस बैंक लूटकांड से जुड़े होने की आशंका है. इसमें शामिल लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. समूचे इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version