एटीएम के गिरे रहे शटर, बैंक में भी ठप रहा कामकाज
चांदन/कटोरिया : चांदन स्थित एसबीआइ ब्रांच में लूटकांड के दूसरे दिन शनिवार को भी लेन-देन का कार्य पूरी तरह से बंद रहा. बैंक के नीचे स्थित एसबीआइ के एटीएम का शटर भी गिरा रहा. इससे बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ एटीएम धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्षेत्र के पीडि़त ग्राहक राजेंद्र यादव, […]
चांदन/कटोरिया : चांदन स्थित एसबीआइ ब्रांच में लूटकांड के दूसरे दिन शनिवार को भी लेन-देन का कार्य पूरी तरह से बंद रहा. बैंक के नीचे स्थित एसबीआइ के एटीएम का शटर भी गिरा रहा. इससे बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ एटीएम धारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्षेत्र के पीडि़त ग्राहक राजेंद्र यादव, वीरेंद्र मंडल,
नारायण मंडल आदि ने बताया कि वे सभी लगातार दूसरे दिन भी बैंक से निराश लौटने को मजबूर हुए हैं. बैंक में लेन-देन का कार्य शुरू नहीं कराये जाने से कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ज्ञात हो कि शुक्रवार को लूटकांड के बाद से ही लेन-देन का काम बंद है. शुक्रवार को एटीएम सेवा आमजनों के लिए चालू था. लेकिन शनिवार को दिन-भर एसबीआइ एटीएम के शटर गिरे ही रहे. चूंकि शुक्रवार को बैंक परिसर में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर घटनास्थल की जांच की थी. तो शनिवार को यहां फोरेंसिक टीम ने घंटों वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान की.