भगवान भरोसे बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था
यूकों बैंक शंभुगंज में हुई लूट मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं मार्च 2012 को ही यूको बैंक शाखा से हुई थी 3.91 लाख की लूट शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र में ढाई लाख की आबादी को बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न पंचायत में सात बैंकों की शाखाएं है. इनमें से शंभुगंज बाजार में […]
यूकों बैंक शंभुगंज में हुई लूट मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं
मार्च 2012 को ही यूको बैंक शाखा से हुई थी 3.91 लाख की लूट
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र में ढाई लाख की आबादी को बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न पंचायत में सात बैंकों की शाखाएं है. इनमें से शंभुगंज बाजार में ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, यूको बैंक व को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाएं हैं, जबकि बेलारी गांव में ग्रामीण बैंक, गुलनी कुशाहा गांव में यूको बैंक और कसबा बाजार में यूको बैंक की शाखाएं हैं. इन सभी बैंकों की शाखाओं से प्रति दिन दस लाख से भी ज्यादा का कारोबार होता है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर महज कहीं एक तो कही दो-दो चौकीदार दस बजे से शाम चार बजे तक तैनात रहते हैं. ऐसा नहीं कि शंभुगंज में बैंक लूट की वारदात नहीं हुई है. बल्कि बैंक लूट की घटना के बाद भले ही
बैंकों में सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त कर दिया जाता है. लेकिन कुछ ही दिनों बाद ये सुरक्षा व्यवस्था फिर जस की तस हो जाती है. जानकारी हो कि वर्ष 2012 के मार्च महीने में शंभुगंज बाजार स्थित यूको बैंक की शाखा से शाम करीब चार बजे के बाद अपराधियों ने बैंको में धावा बोल कर 3 लाख 91 हजार रुपया लूट लिया था. जबकि इसके पूर्व भी वर्ष 2010 में महाशिवरात्रि के दिन रात में अपराधियों ने गैस कटर के सहारे ग्रामीण बैंको में और वर्ष 2007 में को-ऑपरेटिव बैंक में घुस कर बैंक लूट की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया था. शुक्रवार को भी शंभुगंज के सातो बैंक के शाखा प्रबंधक ने क्रम बार बताया कि बैंकों में सीसीटीवी फुटेज कैमरा व ऑटोमेटिक बेल लगा हुआ है. इधर शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि समय-समय पर सभी बैंकों में पुलिस बल के द्वारा सर्च अभियान चलाया जाता है. वहीं यूको बैंक शभुगंज शाखा में मार्च 2012 को हुई लूट के संबंध थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. अनुसंधान चल रहा हैं. वैसे यूको बैंक शभुगंज में हुई डकैती के संबंध में आसपास के दुकानदारों ने कहा कि हमलोग किसी को भी बैंक में घुसते या निकलते भी नहीं देखे थे. बैंक कर्मी द्वारा भी हो हल्ला नहीं किया गया था. पुलिस आने के बाद ही हमलोग जान पाये कि बैंक में डकैती हुई हैं.