मुंगेर निवासी दारोगा को बांका में मार डाला

शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य मार्ग पर भैरामोड़ के समीप भभुआ थाना में पदस्थापित एएसआइ का शव मिला. एएसआइ अपनी पुत्री से मिलने शंभूगंज बाइक से पोते के साथ जा रहे थे. शव मिलने की सूचना के बाद थाने पहुंची पुत्री ने पारिवारिक विवाद में हत्या की बात कही, जबकि पोते ने थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 4:58 AM

शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज-इंग्लिश मोड़ मुख्य मार्ग पर भैरामोड़ के समीप भभुआ थाना में पदस्थापित एएसआइ का शव मिला. एएसआइ अपनी पुत्री से मिलने शंभूगंज बाइक से पोते के साथ जा रहे थे. शव मिलने की सूचना के बाद थाने पहुंची पुत्री ने पारिवारिक विवाद में हत्या की बात कही, जबकि पोते ने थाने में आवेदन देकर बाइक दुर्घटना में मौत होने की बात कही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है.

मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरघट गांव निवासी एएसआइ रामबालक यादव भभुआ जिला के दुर्गावती थाने में कार्यरत थे. रविवार को अपने पौत्र अविनाश कुमार के एक दोस्त राजेश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव अपनी पुत्री नूतन देवी से मिलने आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक एएसआइ की पुत्री नूतन देवी पति राजदेव कुमार ने पुलिस को बताया है कि पारिवारिक विवाद के कारण उनके पिता की हत्या की गयी है. आरोप अविनाश कुमार व उनके दोस्त राजेश कुमार पर लगाया है. पुत्री ने पुलिस को बताया कि उनके पिता पटना से प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद मुझसे मिलने मेरे घर आ रहे थे. पिता ने सुबह ट्रेन से उतरने के बाद सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर से मोबाइल पर
मुंगेर निवासी दारोगा..
बात भी की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अविनाश के दोस्त के साथ वह मोटरसाइकिल से आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनकी मौत की खबर आ गयी. इस मामले में मृतक के छोटी पुत्री रूपा कुमारी ने थाने में एक आवेदन देकर पिता की हत्या कर देने की बात कही है.
इधर, मृतक के पौत्र अविनाश कुमार यादव ने भी थाने में एक आवेदन देकर एएसआइ की मौत सड़क दुर्घटना में होने की बात कही है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका दोस्त राजेश कुमार अपने घर में है. उसका इस कांड से कोई लेना-देना नहीं है.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग बरामद किया है. इसमें मृतक का पहचान पत्र व पांच हजार रुपये नकद था. पुलिस को मृतक का मोबाइल नहीं मिला है.
भभुआ जिले में थे पदस्थापित
पुत्री से मिलने जा रहे थे बांका के शंभूगंज, रास्ते में मिला शव
पुत्री ने कहा : पारिवारिक विवाद के कारण हुई पिता की हत्या
पोते ने कहा : दुर्घटना में हुई मौत
इस घटना को लेकर मृतक एएसआइ के पौत्र अविनाश कुमार यादव ने आवेदन दिया है. मृतक की छोटी पुत्री रूपा कुमारी ने भी आवेदन दिया है. पुलिस हर बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है. दोनों के बयान को कलमबद्ध किया गया है.
छात्र की शराबियों ने की हत्या गुस्साये लोगों ने 12 घर फूंके

Next Article

Exit mobile version